सरकारी लाभ से वंचित किसानों ने किया प्रदर्शन

कोटवा. कररिया पंचायत के किसान सलाहकार की कार्यशैली से नाराज दर्जनों किसानों ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया. किसानों ने बीएओ को आवेदन देकर किसान सलाहकार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की़ किसानों का आरोप था कि किसान सलाहकार सरकारी कार्यक्रम की सूचना आम किसानों को नहीं देते हैं. बीएओ सुधीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 5:03 PM

कोटवा. कररिया पंचायत के किसान सलाहकार की कार्यशैली से नाराज दर्जनों किसानों ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया. किसानों ने बीएओ को आवेदन देकर किसान सलाहकार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की़ किसानों का आरोप था कि किसान सलाहकार सरकारी कार्यक्रम की सूचना आम किसानों को नहीं देते हैं. बीएओ सुधीर मांझी ने बताया कि इसकी जांच कर दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जाएगी़ वहीं कोई किसान लाभ से वंचित न हो, इसका पूरा प्रयास किया जायेगा़ प्रदर्शन करने वालों में अख्तर अली, मो खलील मियां, राकेश कुमार वाजपेयी, सुबोध वाजपेयी, छोटन पांडेय, कृष्णा सिंह मौजूद थे़वाजिब क्षति पूर्ति नहीं मिलने पर होगा आंदोलनपताही. प्रखंड मुख्यालय स्थित पताही पूर्वी के समाजसेवी सुधीर सिंह के दरवाजे पर किसानों की बैठक हुई़ बैठक के दौरान रबी फसल की मौसम की बेरुखी से फसल क्षति पर चर्चा हुई़ बैठक की अध्यक्षता रूपनी निवासी किसान श्री चितरंजन पांडेय ने की़ बैठक के दौरान सुरेंद्र पांडेय व मनोज कुमार ने जनप्रतिनिधियों द्वारा किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज करने की निंदा की. सरकार द्वारा वाजिब क्षति पूर्ति नहीं मिलने पर आंदोलन सहित चक्का जाम करने का निर्णय लिया गया़ मौके पर बबलू सिंह, विनोद नारायण सिंह, कमल प्रसाद सिंह, बसंत कुमार, संजीव पांडेय, सत्येंद्र मंडल, संजय ओझा, हरिशंकर प्रसाद सिंह, गोनउर ठाकुर, राम किशोर साह मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version