सरकारी स्कूलों में जाकर बच्चों का इलाज करेंगे डॉक्टर

बाल सुरक्षा योजना के तहत इसी महीने शुरू होगा कार्यक्रमस्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने मांगा कार्यक्रम का माइक्रोप्लानडॉक्टरों की टीम स्कूलों सहित आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर करेगी इलाजवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. अब डॉक्टर सरकारी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर बच्चों का चेकअप करेंगे. इलाज के दौरान बच्चों को दवाएं भी दी जायेगी. यदि कोई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 8:04 PM

बाल सुरक्षा योजना के तहत इसी महीने शुरू होगा कार्यक्रमस्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने मांगा कार्यक्रम का माइक्रोप्लानडॉक्टरों की टीम स्कूलों सहित आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर करेगी इलाजवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. अब डॉक्टर सरकारी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर बच्चों का चेकअप करेंगे. इलाज के दौरान बच्चों को दवाएं भी दी जायेगी. यदि कोई बच्चा गंभीर रू प से बीमार पाया गया तो उसे सदर अस्पताल रेफर किया जायेगा. इसके लिए जिला स्तर पर डॉक्टरों की दो मोबाइल टीम बनेगी. प्रत्येक टीम में दो डॉक्टर, दो पारा मेडिकल स्टाफ व दो एएनएम मौजूद रहेंगी. यह टीम अलग-अलग प्रखंडों के स्कूलों में जाकर बच्चों की जांच करेगी. जिले में बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत इस महीने से यह कार्यक्रम शुरू किया जायेगा. विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तहत सिविल सर्जन डॉ ज्ञान भूषण से इसकी तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने यथाशीघ्र कार्यक्रम का माइक्रोप्लान व दवाओं का ब्योरा भेजने का निर्देश दिया. माइक्रोप्लान में दोनों टीम की ओर से महीने भर के कार्यक्रम का विवरण देने को कहा गया है. कौन सी टीम किस प्रखंड के किस स्कूल में जाकर बच्चों का चेकअप करेगी, इसका भी पूर्ण ब्योरा मांगा गया है. सीएस डॉ भूषण ने कहा कि जिला स्तर पर कार्यक्रम को सुचारू रू प से चलाने की तैयारी हो रही है. डॉक्टरों की टीम बनायी जा रही है. यह कार्यक्रम एक वर्ष के लिए चलाया जाना है. इस महीने के अंत तक इसे शुरू कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version