मुरौल में नियोजित शिक्षकों ने दिया धरना

फोटो:::::::::::::::::::::::::::::::मुरौल. नियोजित शिक्षकों के हड़ताल के कारण सोमवार को पांचवें दिन भी प्रखंड के सरकारी स्कूलों में पठन-पाठन ठप रहा. इधर हड़ताली शिक्षकों ने प्रखंड मुख्यालय धरना दिया.मौके पर प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार राय, मृत्युंजय कुमार, मो मुर्तजा अली, मो ताहिर अली, सरस्वती देवी, श्वेता कुमारी, अंजना कुमारी शकुंतला देवी सहित कई शिक्षक मौजूद थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 8:04 PM

फोटो:::::::::::::::::::::::::::::::मुरौल. नियोजित शिक्षकों के हड़ताल के कारण सोमवार को पांचवें दिन भी प्रखंड के सरकारी स्कूलों में पठन-पाठन ठप रहा. इधर हड़ताली शिक्षकों ने प्रखंड मुख्यालय धरना दिया.मौके पर प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार राय, मृत्युंजय कुमार, मो मुर्तजा अली, मो ताहिर अली, सरस्वती देवी, श्वेता कुमारी, अंजना कुमारी शकुंतला देवी सहित कई शिक्षक मौजूद थे. मुरौल में बीस सूत्री की बैठकमुरौल. प्रखंड मुख्यालय सभागार में सोमवार को बीस सूत्री की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष देव कुमार सिंह ने की. बैठक में सीओ, सीडीपीओ, विद्युत विभगा के अभियंता, पीएचइडी व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के अनुपस्थित पर सदस्यों ने आक्रोश जताया. बैठक में सदस्यों ने राशन कार्ड में अनियमितता, गेहूं के बर्बाद फसलों की क्षतिपूर्ति, आंगनबाड़ी केंद्रों पर अनियमितता सहित कई मुद्दे उठाए. वहीं 75 प्रतिशत गेहूं की फसल क्षति घोषित करने की मांग की. मौके पर प्रमुख पनव कुमार, बीडीओ संजय कुमार सिन्हा, हरीओम कुशवाहा, सबिता देवी सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version