बेटियों के लिए शिक्षा आवश्यक : रमा
फेनहारा. बेटियों के लिए शिक्षा की जरू री है़ बेटा पढ़ता है तो नौकरी करने बाहर चला जाता है, लेकिन बेटी पढ़ती है, तो पूरे परिवार को शिक्षित करती है़ यह बात सांसद रमा देवी ने रविवार को फेनहारा में रॉयल पब्लिक स्कूल के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कही़ मौके पर प्रो अब्दुल […]
फेनहारा. बेटियों के लिए शिक्षा की जरू री है़ बेटा पढ़ता है तो नौकरी करने बाहर चला जाता है, लेकिन बेटी पढ़ती है, तो पूरे परिवार को शिक्षित करती है़ यह बात सांसद रमा देवी ने रविवार को फेनहारा में रॉयल पब्लिक स्कूल के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कही़ मौके पर प्रो अब्दुल मतीन, संस्थान के संस्थापक मुस्ताक अहमद, यदुवंश कुमार,शाह आलम, डॉ जे के सिंह, इस्तयाक अहमद, आकाश कुमार, रणवीर कुमार सिंह, डॉ नागेंद्र प्रसाद गुप्ता,नवल किशोर प्रसाद मौजूद थे.