बारिश से मौसम सुहाना, सड़कें बदहाल

मुजफ्फरपुर: बुधवार की शाम हुई हल्की बारिश के बाद मौसम तो सुहाना हो गया, लेकिन शहर की स्थिति बदहाल हो गयी. कुछ देर की बारिश में ही सभी मुख्य बाजारों की सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. लोगों को सुतापट्टी, मोतीझील, जवाहरलाल रोड, सदर अस्पताल रोड, इस्लामपुर रोड, स्टेशन रोड, धर्मशाला चौक से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2013 9:04 AM

मुजफ्फरपुर: बुधवार की शाम हुई हल्की बारिश के बाद मौसम तो सुहाना हो गया, लेकिन शहर की स्थिति बदहाल हो गयी. कुछ देर की बारिश में ही सभी मुख्य बाजारों की सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी.

लोगों को सुतापट्टी, मोतीझील, जवाहरलाल रोड, सदर अस्पताल रोड, इस्लामपुर रोड, स्टेशन रोड, धर्मशाला चौक से हो कर गुजरने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. दूसरी ओर बटलर कॉलोनी, पड़ाव पोखर, बालूघाट, माड़ीपुर फ्लाइ ओवर के नीचे, हाथी चौक के आसपास के मोहल्लों में लोगों के घरों तक पानी पहुंच गया.

निगम प्रशासन की ओर से नालों की उड़ाही के लिए लगातार चेतावनी और धमकी दिये जाने के बाद भी निदान की कार्यशैली में बदलाव नहीं हो रहा है. निगम प्रशासन की ओर से हाल में जारी पत्र में बताया गया है कि निदान शहर के सफाई कार्य में अनियमितता बरत रहा है.

Next Article

Exit mobile version