मजदूरों को नहीं मिल रही लाभ की जानकारी

मुजफ्फरपुर: कॉमर्शियल ट्रेड यूनियन का महा अधिवेशन बुधवार को सूतापट्टी स्थित बंका विवाह भवन में हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन भारत की मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (यू) के पोलित ब्यूरो सदस्य विजय चौधरी ने किया. मुख्य वक्ता एसयूसीआइसी के राज्य कमेटी मंत्री शिव शंकर ने कहा कि मजदूर केवल काम करते हैं. इनके पक्ष में न तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2013 9:05 AM

मुजफ्फरपुर: कॉमर्शियल ट्रेड यूनियन का महा अधिवेशन बुधवार को सूतापट्टी स्थित बंका विवाह भवन में हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन भारत की मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (यू) के पोलित ब्यूरो सदस्य विजय चौधरी ने किया.

मुख्य वक्ता एसयूसीआइसी के राज्य कमेटी मंत्री शिव शंकर ने कहा कि मजदूर केवल काम करते हैं. इनके पक्ष में न तो व्यवसायी काम करते हैं और न ही सरकार. जानकारी नहीं मिलने के कारण मजदूरों को मिलने वाले लाभ से वंचित कर दिया जाता है. उनका कहना था कि मजदूरों का वर्ष में छह महीने काम से वंचित कर दिया जाता है.

इस कारण बेकारी की समस्या बढ़ रही है. एमसीपीआइ यू के केंद्रीय कमेटी सदस्य सुभाष चंद्र प्रसाद ने कहा कि लड़ाई के लिए संगठन को मजबूत करने की जरूरत है. अधिक से अधिक लोगों को संगठन में शामिल करना होगा. मौके पर विनोद कुमार झा, भरत झा, राम पुकारी देवी, निरंजन शर्मा, रंजन महतो, श्याम प्रसाद ने अपने विचार रखे.

Next Article

Exit mobile version