विज्ञापन से जुड़ी खबर….फोटो ब्यूरो टू में है. संवाददाता,मुजफ्फरपुर देश के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज (एनटीएसइ) परीक्षा में ओमेगा स्टडी सेंटर की ओमेगा जूनियर इकाई ने अपनी सफलता का परचम लहराया है. उक्त परीक्षा में अंकित रंजन ने 7वां व हिणंक अग्रवाल ने 11वां रैंक प्राप्त किया. ओमेगा स्टडी सेंटर के निदेशक प्रभात रंजन ने बताया कि ओमेगा जूनियर में कक्षा-7 से 10 तक की पढ़ाई होती है. जहां बच्चों को शुरु से एक मजबूत प्रतियोगी भावना का विकास किया जाता है. जिससे उनके भविष्य के कैरियर विकास का उत्थान हो सके. निदेशक ने बताया कि यह उपलब्धि जिले के लिए गौरव का विषय है. ओमेगा स्टडी सेंटर बच्चों के समग्र विकास एवं पठन-पाठन की समूचित व्यवस्था के लिए हर संभव व्यवस्था व अनुभवी शिक्षकों का मार्ग दर्शन देता रहेगा. उन्होंने बताया कि उत्तर बिहार में नौ शाखाओं के साथ ओमेगा स्टडी सेंटर सर्वश्रेष्ठ व बड़ी संस्थान है.
ओमेगा के छात्रों ने लहराया परचम
विज्ञापन से जुड़ी खबर….फोटो ब्यूरो टू में है. संवाददाता,मुजफ्फरपुर देश के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज (एनटीएसइ) परीक्षा में ओमेगा स्टडी सेंटर की ओमेगा जूनियर इकाई ने अपनी सफलता का परचम लहराया है. उक्त परीक्षा में अंकित रंजन ने 7वां व हिणंक अग्रवाल ने 11वां रैंक प्राप्त किया. ओमेगा स्टडी सेंटर के निदेशक प्रभात रंजन ने […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है