डी के रवि की मौत की सही जांच के लिए अनशन

मुजफ्फरपुर. कर्नाटक के आइएएस अधिकारी डी के रवि की रहस्यमय मौत की सही जांच नहीं हो रही है. सरकार गुनाहगार को बचाने में जुटी है. सीबीआइ जांच के पूर्व इनके आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरे से छेड़छाड़ की गई. इससे इंसाफ धुल धुसरित हो रहा है. इन मुद्दों को लेकर अखिल भारतीय देशभक्त मोरचा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 2:03 AM

मुजफ्फरपुर. कर्नाटक के आइएएस अधिकारी डी के रवि की रहस्यमय मौत की सही जांच नहीं हो रही है. सरकार गुनाहगार को बचाने में जुटी है. सीबीआइ जांच के पूर्व इनके आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरे से छेड़छाड़ की गई. इससे इंसाफ धुल धुसरित हो रहा है. इन मुद्दों को लेकर अखिल भारतीय देशभक्त मोरचा ने सोमवार को छाता चौक स्थित लोक नायक जय प्रकाश प्रतिमा स्थल पर अनशन शुरू कर दिया. पहले दिन वक्ताओं ने कहा, इनकी मौत के लिए जिम्मेवार व्यक्तियों को सरकार बचा रही है. सीबीआइ को तीन माह की जांच अवधि सरकार ने दी थी, इसके बाद सीबीआइ ने जांच से इनकार कर दिया. यह आंदोलन उस वक्त तक चलेगा जब तक केंेद्र सरकार सीबीआइ जांच का लिखित आश्वासन नहीं देती. इस मौके पर उदय शंकर रमण, मुन्ना सिंह, कमल चतुर्वेदी, राम कुमार सिंह, कृष्ण कुमार साहू, सुनील कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version