फयर प्राइस डीलर कल प्रखंड पर देगें धरना
मुजफ्फरपुर : राशन आवंटन में वृद्धि को लेकर फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएसन 15 को प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में धरना देगें. संघ के महासचिव देवन रजक डीएम को पत्र देकर बताया है कि मार्च 2014 में पीएचएच योजना में सौ प्रतिशत राश्न कार्ड वितरण किया गया हैं. लेकिन 13 महीना बीत जाने के बाद भ 80 […]
मुजफ्फरपुर : राशन आवंटन में वृद्धि को लेकर फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएसन 15 को प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में धरना देगें. संघ के महासचिव देवन रजक डीएम को पत्र देकर बताया है कि मार्च 2014 में पीएचएच योजना में सौ प्रतिशत राश्न कार्ड वितरण किया गया हैं. लेकिन 13 महीना बीत जाने के बाद भ 80 प्रतिशत उपभोक्ता के राशन कार्ड के आधार पर अनाज का आवंटन हो रहा हैं. कल पीडीएस की सभी दुकानें बंद रहेगी. किरासन तेल व अनाज का उठा नहीं होगा.