शोध पूरा कर चुके छात्र भी कर सकेंगे स्पेशल क्लास!
फोटो :: विवि का लोगो- वीसी के निर्देश पर शुरू हुई पहल- 2009 से 2013 के बीच शोध करने वाले शोधकर्ताओं को मिलेगा लाभमुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि में वर्ष 2009 से 2013 के बीच शोध पूरा करने वाले शोधार्थियों के लिए खुशखबरी है. यूजीसी रेगुलेशन 2009 के तहत लाने के लिए अब वे भी छह […]
फोटो :: विवि का लोगो- वीसी के निर्देश पर शुरू हुई पहल- 2009 से 2013 के बीच शोध करने वाले शोधकर्ताओं को मिलेगा लाभमुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि में वर्ष 2009 से 2013 के बीच शोध पूरा करने वाले शोधार्थियों के लिए खुशखबरी है. यूजीसी रेगुलेशन 2009 के तहत लाने के लिए अब वे भी छह माह का स्पेशल क्लास कर सकेंगे. कुलपति डॉ पंडित पलांडे ने इसके लिए विवि बॉटनी विभागाध्यक्ष डॉ संतोष कुमार को प्रस्ताव तैयार करने को कहा है. इसे एकेडमिक कौंसिल से पास करा कर राजभवन भेजा जायेगा. वहां से मंजूरी मिलने के बाद स्पेशल कक्षाएं शुरू होंगी. इन कक्षाओं में शोधार्थियों को कंप्यूटर अप्लीकेशन, रिसर्च मेथडलॉजी व संबंधित विषय की पढ़ाई करायी जायेगी. विवि के इस निर्णय से पीएचडी की उपाधि हासिल कर चुके करीब पांच दर्जन शोधकर्ताओं को लाभ मिलेगा. यह मांग काफी लंबे समय से चली आ रही है.पूर्व कुलपति डॉ रवि वर्मा के समय विवि की रिसर्च डेवलपमेंट कौंसिल ने इसके लिए मंजूरी भी दे दी थी, लेकिन किसी कारणवश यह ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. डॉ संतोष कुमार ने बताया कि कुलपति के निर्देश पर स्पेशल क्लास के लिए प्रस्ताव तैयार करने की दिशा में पहल शुरू कर दी गयी है. एक सप्ताह के भीतर उसे कुलपति को सौंप दिया जायेगा.