एक ही जमीन को पिता पुत्र ने बेचा
कुढ़नी. थाना क्षेत्र के देवगण गांव में एक ही जमीन को पिता व पुत्र ने अलग अलग लोगों को बेच दिया. मामले का खुलासा तब हुआ जब जमीन क्र ेता ने खरीदी हुई जमीन के दाखिल खारिज के लिए आवेदन दिया. आवेदन देने के बाद पता चला कि उक्त जमीन पहले ही पिता द्वारा बेची […]
कुढ़नी. थाना क्षेत्र के देवगण गांव में एक ही जमीन को पिता व पुत्र ने अलग अलग लोगों को बेच दिया. मामले का खुलासा तब हुआ जब जमीन क्र ेता ने खरीदी हुई जमीन के दाखिल खारिज के लिए आवेदन दिया. आवेदन देने के बाद पता चला कि उक्त जमीन पहले ही पिता द्वारा बेची जा चूकी है. जानकारी के अनुसार देवगण गांव निवासी अनुप कुमार सिन्हा व विनय कुमार सिन्हा ने 28-28 डिसमिल जमीन पूर्वी चम्पारण के महेश राय एव मुजफ्फरपुर कुर्मी टोला निवासी राजीव रंजन कुमार के हाथो बेच दी थी. जब आरटीपीएस में दाखिल खारिज के लिए क्र ेताओ द्वारा आवेदन दिया गया तो पता चला कि उक्त भूमि बेच दी जा चूकी है. सीओ अरु ण कुमार सिँह ने मामले की पुष्टी करते हुए बताया कि उक्त भूमि पहले ही बेची जा चूकी हैँ.