महिला महिला क्रिकेट टीम के संभावितों का चयन 19 को

मुजफ्फरपुर.दरभंगा में तीन से छह मई तक आयोजित होने वाली प्रथम इंदिरा गांधी सीनियर महिला टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम का चयन 19 अप्रैल को पश्चिम चंपारण में होगा. इसके लिए चार सदस्यीय चयन समिति का गठन किया गया है. कमेटी में मुजफ्फरपुर की लवली राज, दरभंगा की सोनम भगत, गोपालगंज के मो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 10:03 PM

मुजफ्फरपुर.दरभंगा में तीन से छह मई तक आयोजित होने वाली प्रथम इंदिरा गांधी सीनियर महिला टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम का चयन 19 अप्रैल को पश्चिम चंपारण में होगा. इसके लिए चार सदस्यीय चयन समिति का गठन किया गया है. कमेटी में मुजफ्फरपुर की लवली राज, दरभंगा की सोनम भगत, गोपालगंज के मो फैज व पूर्वी चंपारण के प्रदीप नंदन शर्मा शामिल हैं. चयन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विभिन्न जिलों से सौ खिलाडि़यों को आमंत्रित किया गया है. प्रदर्शन के आधार पर 20 संभावित खिलाडि़यों की सूची तैयार की जायेगी. इसके बाद अप्रैल के अंतिम सप्ताह में संभावितों के लिए दो दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन मुजफ्फरपुर में होगा. शिविर में दिखाये गये प्रदर्शन के आधार पर 15 सदस्यीय बिहार टीम की घोषणा की जायेगी. यह जानकारी बिहार महिला टी-20 क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सह अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन भानु प्रताप सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि दरभंगा में खेली जाने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार के अलावा तेलंगाना, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान व उड़ीसा की टीमें हिस्सा लेगी.

Next Article

Exit mobile version