आज बंद रहेंगी सभी पीडीएस दुकान

– बंदी की पूर्व संध्या पर निकाला मशाल जुलूस- 13 महीनों से मिल रहा 20 प्रतिशत कम आवंटन- सभी प्रखंड कार्यालय से लेकर समाहरणालय तक होगा प्रदर्शन – कम आवंटन को लेकर लाभुक के साथ होती पीडीएस दुकानदारों की बकझक मुजफ्फरपुर. पीएचएच योजना के तहत 20 प्रतिशत कम आवंटन प्रत्येक पीडीएस दुकानों को मिल रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 11:03 PM

– बंदी की पूर्व संध्या पर निकाला मशाल जुलूस- 13 महीनों से मिल रहा 20 प्रतिशत कम आवंटन- सभी प्रखंड कार्यालय से लेकर समाहरणालय तक होगा प्रदर्शन – कम आवंटन को लेकर लाभुक के साथ होती पीडीएस दुकानदारों की बकझक मुजफ्फरपुर. पीएचएच योजना के तहत 20 प्रतिशत कम आवंटन प्रत्येक पीडीएस दुकानों को मिल रहा है. 13 महीने बीत जाने के बावजूद 20 प्रतिशत आवंटन पर प्रशासन द्वारा द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने को लेकर फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने बुधवार को जिले के सभी पीडीएस दुकानों को बंद करने का निर्णय लिया है. इसके तहत ना खाद्यान्न का उठाव होगा और ना ही वितरण. इसको लेकर सभी प्रखंड कार्यालय व शहरी क्षेत्र के विक्रेता समाहरणालय में धरना प्रदर्शन करेंगे. यह जानकारी महासचिव देवन रजक ने दी. इस प्रदर्शन की सफलता को लेकर मंगलवार की संध्या में मशाल जुलूस निकाला गया, जो खुदी रामबोस स्मारक स्थल से निकला और शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए सरैयागंज टावर पर सभा में तब्दील हो गया. वक्ताओं ने कहा कि प्रशासन द्वारा पीएचएच योजना के तहत 100 प्रतिशत लाभुकों के बीच राशन कार्ड बांट दिया गया, लेकिन अनाज का आवंटन 20 प्रतिशत कम मिल रहा है. इसको लेकर आये दिन लाभुकों के कोपभाजन का शिकार पीडीएस दुकानदारों को होना पड़ रहा है. मुख्य वक्ताओं में महानगर अध्यक्ष रामबाबू पटेल, शशिनाथ ठाकुर, रवींद्र कुमार, धर्मेंद्र पासवान, विनोद चौधरी, अनिल पासवान, दिनेश प्रसाद, मुकेश कुमार, आरके झींगन, विनोद बैठा, प्याचंद बैठा, नीतेश्वर सिंह सहित सैकड़ों डीलर शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version