विज्ञापन :: फोटो :: हुंडई आइ-20 एक्टिवेन रहा आकर्षण का केंद्र

विज्ञापन, फोटो—————-संवाददाता, मुजफ्फरपुरबालाजी ऑटो प्रा. लि. की ओर से मिठनपुरा स्थित जुब्बा सहनी पार्क के निकट आम्रपाली ऑडोटोरियम परिसर में लगा तीन दिवसीय कार लोन सह एक्सचेंज मेला मंगलवार को संपन्न हुआ. मेले के अंतिम दिन ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी. ग्राहकों में हुंडई की आइ-20 एक्टिवेन व फोर एस वर्ना गाडि़यां ग्राहकों के आकर्षण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2015 1:03 AM

विज्ञापन, फोटो—————-संवाददाता, मुजफ्फरपुरबालाजी ऑटो प्रा. लि. की ओर से मिठनपुरा स्थित जुब्बा सहनी पार्क के निकट आम्रपाली ऑडोटोरियम परिसर में लगा तीन दिवसीय कार लोन सह एक्सचेंज मेला मंगलवार को संपन्न हुआ. मेले के अंतिम दिन ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी. ग्राहकों में हुंडई की आइ-20 एक्टिवेन व फोर एस वर्ना गाडि़यां ग्राहकों के आकर्षण का केंद्र बना रहा है. मौके पर विक्रय प्रबंधक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि इस तीन दिवसीय मेले के दौरान दर्जनों लोगों ने विभिन्न मॉडलों की बुकिंग कराई और टेस्ट ड्राइव लिया. अंतिम दिन 150 ग्राहक मेले में पहुंचे, जबकि 12 ग्राहकों ने बुकिंग कराई. वहीं मेले में कंपनी के अलग-अलग मॉडलों पर गाहकों को छूट दी गई. एच प्रोमिस विभाग के इंचार्ज ने बताया कि अंतिम दिन चार लोगों ने पुरानी कार को एक्सचेंज कर नई कार लेने की बात कही. मेला को सफल बनाने में शोरूम के अन्य अधिकारी व कर्मियों की अहम भूमिका रही.

Next Article

Exit mobile version