शिवहर:: पेट्रोल का पैसा मांगने पर चाकू मारा
मुजफ्फरपुर. शिवहर जिला के तरियानी थाना क्षेत्र के बेलहिया गांव निवासी बालदेव प्रसाद के पुत्र भरत प्रसाद(36) को मंगलवार शाम पेट्रोल का पैसा मांगने को लेकर गांव के ही कुछ लोगों ने चाकू मार की जख्मी कर दिया. जहां से परिजनों ने घायल को शिवहर पीएचसी में भरती कराया. वहां से बेहतर इलाज के लिए […]
मुजफ्फरपुर. शिवहर जिला के तरियानी थाना क्षेत्र के बेलहिया गांव निवासी बालदेव प्रसाद के पुत्र भरत प्रसाद(36) को मंगलवार शाम पेट्रोल का पैसा मांगने को लेकर गांव के ही कुछ लोगों ने चाकू मार की जख्मी कर दिया. जहां से परिजनों ने घायल को शिवहर पीएचसी में भरती कराया. वहां से बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. घायल के पिता बालदेव प्रसाद ने बताया कि उनके बेटा गांव में ही एक किराना का दुकान है. इसमें वह खुदरा दर पर पेट्रोल भी बेचता है. शाम में गांव के श्याम सुंदर प्रसाद, राधा मोहन प्रसाद, पप्पू राय, बबलू राय व दीना नाथ प्रसाद तीन बाइक से आये और अपने-अपने बाइक में पेट्रोल भरवाया. जब दुकानदार ने पैसा मांगा तो उन लोगों ने देने से इनकार कर दिया. इसी को लेकर दोनों में मारपीट हो गया. जिसमें किसी एक ने चाकू मार वहां से फरार हो गये.