बुखार व चमकी के दो और बच्ची भरती

मुजफ्फरपुर: चमकी व तेज बुखार से पीड़ित दो और बच्चों को एसकेएमसीएच में मंगलवार को भरती किया गया. सभी बच्चे का इलाज पीआइसीयू में चल रहा है. बच्चों की स्थिति कुल मिला कर गंभीर बनी हुई है. परेशानी को देखते हुए एक बच्चे को ऑक्सीजन लगा दिया गया था. पीड़ित बच्ची में एक सिवाइपट्टी व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2015 9:02 AM
मुजफ्फरपुर: चमकी व तेज बुखार से पीड़ित दो और बच्चों को एसकेएमसीएच में मंगलवार को भरती किया गया. सभी बच्चे का इलाज पीआइसीयू में चल रहा है. बच्चों की स्थिति कुल मिला कर गंभीर बनी हुई है. परेशानी को देखते हुए एक बच्चे को ऑक्सीजन लगा दिया गया था. पीड़ित बच्ची में एक सिवाइपट्टी व दूसरी कुढ़नी की है.

पीआइसीयू फिलहाल तीन बच्चे हैं. दिलकश नाम के बच्चे का इलाज चल रहा है. स्थिति में सुधार नहीं है. मंगलवार को सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के कोदरियाघाट निवासी मनोज मांझी की डेढ़ वर्षीया पुत्री अंशु कुमारी को भरती कराया गया.

अंशु की मां मुन्नी देवी ने बताया कि इसकी तबीयत तीन दिन से खराब है. इसकी स्थिति को देखते हुए मोतीपुर स्थित एक नर्सिग होम में भरती कराया गया. लगातार इलाज के बाद कोई सुधार नहीं हुआ. थक हार कर मंगलवार को यहां लाना पड़ा. कुढ़नी प्रखंड के तुर्की निवासी सुनील राय की नौ महीने की पुत्री रौशनी कुमारी की स्थिति तेज बुखार से खराब है. उसे भी आठ दिनों से तेज बुखार, खांसी व दम मारने की शिकायत है. यह भी एकाएक चौंक जाती है. इसे एक नर्सिग होम में भरती कराया गया.

स्थिति नहीं सुधरी तो मंगलवार को यहां भरती कराया गया. एसकेएमसीएच अधीक्षक डॉ जी के ठाकुर व सिविल सजर्न डॉ ज्ञान भूषण ने बताया कि दोनों बच्चे को एइएस प्रतीत नहीं होता है. इसे तेज बुखार है. इसकी जांच की जा रहा है. जांच के बाद कुछ स्पष्ट हो सकेगा. मंगलवार को सिविल सजर्न डॉ ज्ञान भूषण एसकेएमसीएच पहुंचकर पीआइसीयू में भरती बच्चों की स्थिति का जायजा लिया. काफी देर तक अधीक्षक डॉ जी के ठाकुर से बातचीत की. सिविल सजर्न ने बताया कि पूरी स्थिति पर नजर है. अभी एइएस का कोई मरीज नहीं मिला है.

Next Article

Exit mobile version