जेल में कैदियों के वार्ड में हुई छापेमारी

– गुटका, बीड़ी, सिगरेट व खैनी बरामद- कैदियों के पास मोबाइल की सूचना पर हुई छापेमारीमुजफ्फरपुर. जेल में कैदियों की बढ़ती गतिविधि को देखते हुए मंगलवार की सुबह तीन बजे शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में छापेमारी की गयी. छापेमारी में कैदियों के वार्ड से गुटका, बीड़ी, सिगरेट व खैनी बरामद होने की सूचना है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2015 11:03 PM

– गुटका, बीड़ी, सिगरेट व खैनी बरामद- कैदियों के पास मोबाइल की सूचना पर हुई छापेमारीमुजफ्फरपुर. जेल में कैदियों की बढ़ती गतिविधि को देखते हुए मंगलवार की सुबह तीन बजे शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में छापेमारी की गयी. छापेमारी में कैदियों के वार्ड से गुटका, बीड़ी, सिगरेट व खैनी बरामद होने की सूचना है. हालांकि कैदियों के पास मोबाइल की सूचना पर जेल में छापेमारी की गयी थी. कैदियों के सभी वार्ड में सुरक्षाकर्मियों ने एक साथ छापेमारी की. छापेमारी के दौरान सभी कैदियों के सामान व बाथरूम की तलाशी ली गयी. केंद्रीय जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार ने बताया कि कैदियों के वार्ड में आपत्तिजनक सामान होने की सूचना थी. छापेमारी के दौरान एक साथ सभी वार्ड में पुलिस ने छापेमारी की. नक्सलियों के सेल में भी तलाशी ली गयी. सेंट्रल जेल में 35 नक्सली, 1765 सजायाफ्ता व अंडर ट्रायल कैदी समेत 78 महिला कैदी हैं. जेल के अन्य वार्ड में सुरक्षाकर्मी की ड्यूटी हर रोज बदलने का निर्देश जारी कर दिया गया है. सुरक्षाकर्मियों को तलाशी के बाद ही जेल के अंदर प्रवेश कराया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version