महाविलय से सिमट जायेगी भाजपा – मनोज
मुजफ्फरपुर : राज्य सरकार के मंत्री मनोज कुशवाहा ने कहा कि महाविलय के बाद भाजपा सिमट जायेगी. बिहार में 40 सीट तक भी पुराना भाजपा गठबंधन को मुश्किल होगा. महागठबंधन के लिए नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव व मुलायम सिंह यादव बधाई के पात्र हैं. यह गठबंधन समय की जरूरत है. पूरे देश में और […]
मुजफ्फरपुर : राज्य सरकार के मंत्री मनोज कुशवाहा ने कहा कि महाविलय के बाद भाजपा सिमट जायेगी. बिहार में 40 सीट तक भी पुराना भाजपा गठबंधन को मुश्किल होगा. महागठबंधन के लिए नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव व मुलायम सिंह यादव बधाई के पात्र हैं. यह गठबंधन समय की जरूरत है. पूरे देश में और भी दल इस गठबंधन में शामिल होंगे व भाजपा को सत्ता से बाहर कर दिया जायेगा. यह महाविलय राजनीति की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा. देश को बचायेगा महागठबंधन – दिनेशविधान पार्षद दिनेश सिंह ने कहा कि यह महागठबंधन ही देश को बचायेगा. जिन लोगों के हाथ में बागडोर चला गया है, वे देश को चला नहीं पा रहे हैं. इसलिए यहां महागठबंधन स्वागत योग्य है. महाविलय के बाद महागठबंधन काफी मजबूत हो गया है. बिहार के साथ पूरे देश में महागठबंधन मजबूत स्थिति में होगी. बिहार के साथ केंद्र में भी अगली सरकार महागठबंधन की बनेगी. देश को विकल्प मिल गया है. इसके लिए नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव व मुलायम सिंह यादव बधाई के पात्र हैं. बिला जायेगा महाविलय – वीणाभाजपा विधायक वीणा देवी ने कहा कि यह महाविलय बिला कर रह जायेगा. मुजफ्फरपुर में इसका खाता खुलने वाला नहीं है. पूरे बिहार में भाजपा गठबंधन की लहर है. साइकिल के आगे-पीछे बैठने से कुछ होने वाला नहंी है. बिहार की जनता सब समझ चुकी है. जनता विकास चाहती है, जो नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही संभव है. महाविलय छह का हो या 12 का हो जाये, जनता पर फर्क पड़ने वाला नहीं है. विलय के मुखिया ही अपना सीट नहीं बचा पायेंगे तो महागठबंधन का क्या होगा..