सही सलाह ही कैरियर में मिलती है सफलता …. न्यूज अपडेट शिक्षा

विज्ञापन फोटो सिटी में 15 इग्नू के नाम से मुजफ्फरपुर. असफलता किसी छात्र के कम मेहनत व लगन का परिणाम नहीं होता, बल्कि सही मार्गदर्शन एवं आधुनिक तकनीकी ज्ञान के अभाव का परिणाम होता है. ये बातें पड़ाव पोखर लेन आमगोला स्थित स्टडी सेंटर के प्रांगन में सेंटर के निदेशक डॉ मनीष कुमार ने कहीं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2015 11:03 PM

विज्ञापन फोटो सिटी में 15 इग्नू के नाम से मुजफ्फरपुर. असफलता किसी छात्र के कम मेहनत व लगन का परिणाम नहीं होता, बल्कि सही मार्गदर्शन एवं आधुनिक तकनीकी ज्ञान के अभाव का परिणाम होता है. ये बातें पड़ाव पोखर लेन आमगोला स्थित स्टडी सेंटर के प्रांगन में सेंटर के निदेशक डॉ मनीष कुमार ने कहीं. वे दसवीं व ग्यारहवी के छात्रों का कैरियर काउंसेलिंग करते हुए बोल रहे थे. डॉ मनीष ने इग्नू के पाठ्यक्रमों के बारे में भी छात्रों को डिटेल में जानकारी दिया. कहा कि पांच हजार रुपये प्रति सेमेस्टर के हिसाब से शुल्क जमा कर छात्र बीसीए की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं. जॉब प्लेसमेंट सेल के मुकेश कुमार ने कंप्यूटर शिक्षा के बाद मिलने वाली नौकरियों के बारे में जानकारी दी. एपीआइसी एवं डेंटल सर्जन डॉ निधि ने कहा कि तकनीकी शिक्षा की दिशा ही छात्रों के दिशा को बेहतर बना सकता है. मंच का संचालन द ग्लीटर के निदेशक प्रिंस राज एवं इग्नू एमसीए की छात्रा अनुशा ने किया. वहीं धन्यवाद ज्ञापन छात्र प्रियांशु ने किया.

Next Article

Exit mobile version