बीएमडी कॉलेज से लौटी नैक की पियर टीम
फोटो :: सिटी में कॉलेज के नाम से हैमुजफ्फरपुर.नैक की चार सदस्यीय टीम बीएमडी कॉलेज दयालपुर (वैशाली) का निरीक्षण कर बुधवार को वापस लौट गयी. आखिरी दिन टीम ने प्राचार्य डॉ रमेश कुमार सहित कॉलेज के अन्य शिक्षकों के साथ एक्जिट मीटिंग की. इस दौरान कॉलेज की कमियों व सुविधाओं पर चर्चा हुई. इससे पूर्व […]
फोटो :: सिटी में कॉलेज के नाम से हैमुजफ्फरपुर.नैक की चार सदस्यीय टीम बीएमडी कॉलेज दयालपुर (वैशाली) का निरीक्षण कर बुधवार को वापस लौट गयी. आखिरी दिन टीम ने प्राचार्य डॉ रमेश कुमार सहित कॉलेज के अन्य शिक्षकों के साथ एक्जिट मीटिंग की. इस दौरान कॉलेज की कमियों व सुविधाओं पर चर्चा हुई. इससे पूर्व पहले दो दिन टीम ने बारी-बारी से विभिन्न विभागों, लैब, लाइब्रेरी, लैंग्वेज ब्लॉक, कॉमन रू म सहित अन्य सुविधाओं की जांच की. इंदिरा गांधी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी अमराकंटक के पूर्व कुलपति प्रो सीडी सिंह की अध्यक्षता वाली टीम में बनारस हिंदू विवि के प्रो एपी पांडेय व केजे सोमैया कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स के प्राचार्य डॉ विजय बी जोशी व नैक के सहायक सलाहकार डॉ गणेश हेगड़े शामिल थे. टीम अपनी रिपोर्ट नैक कार्यालय को सौंपेगी, जिसे स्क्रीनिंग कमेटी में रखा जायेगा. रिपोर्ट के आधार पर ही कॉलेज को मिलने वाले ग्रेड का फै सला होगा.