-बाइक व तीस हजार नगद लूटे, नेउरा पुल पर घटी घटनामीनापुर. थाना क्षेत्र के नेउरा पुल पर बुधवार की देर रात कपड़ा व्यवसायी व शिक्षक अरविंद कुमार को सशस्9 अपराधियों ने लूट लिया. अरविद मीनापुर गांव के रहने वाले हंै. वह बुधवार की रात करीब नौ बजे बाइक पर सवार होकर शहर जा रहे थे. अलीनेउरा गंगा सागर पुल से जैसे ही आगे बढ़े तो अपराधियों ने उन्हें घेर लिया. दो बाइक पर सवार चार अपराधियांे ने इन पर पिस्टल तान दी. इसके बाद बाइक व तीस हजार रु पया लूट लिया. अरविंद ने घटना की लिखित सूचना मीनापुर थाना को दी है.
मीनापुर में व्यवसायी को लूटा
-बाइक व तीस हजार नगद लूटे, नेउरा पुल पर घटी घटनामीनापुर. थाना क्षेत्र के नेउरा पुल पर बुधवार की देर रात कपड़ा व्यवसायी व शिक्षक अरविंद कुमार को सशस्9 अपराधियों ने लूट लिया. अरविद मीनापुर गांव के रहने वाले हंै. वह बुधवार की रात करीब नौ बजे बाइक पर सवार होकर शहर जा रहे थे. […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है