बकाया काम पूरा करने के लिए बिजली होगी बाधित
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरभगवानपुर स्थित 11 केवी के फीडर से उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगी. फ्लाइ ऑवर निर्माण के लिए पोल शिफ्टिंग का काम कुछ हुआ कुछ बाकी रह गया. इसके बाद इरकॉन ने यह काम गुरुवार को करने का फैसला लिया है. इसके वजह से सुबह आठ बजे से दिन के 11 बजे तक पोल […]
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरभगवानपुर स्थित 11 केवी के फीडर से उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगी. फ्लाइ ऑवर निर्माण के लिए पोल शिफ्टिंग का काम कुछ हुआ कुछ बाकी रह गया. इसके बाद इरकॉन ने यह काम गुरुवार को करने का फैसला लिया है. इसके वजह से सुबह आठ बजे से दिन के 11 बजे तक पोल शिफ्टिंग का काम होगा. फीडर को इस कारण शट डाउन में रखा जायेगा. पोल शिफ्टिंग का काम भारतीय राष्ट्रीय उच्च पथ ऑथोरिटी कर रही है. इस कारण भगवानपुर व पताही में लोगों को परेशानी हो सकती है. यह जानकारी एस्सेल के पीआरओ आसिफ मसूद ने विज्ञप्ति जारी कर दी है.