उर्स के चौथे दिन भी हुई दाता की चादरपोशी
फोटो दीपकवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : महाराजी पोखर स्थित हजरत मौलाना सूफी शाह समसुल होदा खां चिश्ती के 19वें सालाना उर्स के चौथे दिन भी दाता की चादरपोशी की गयी. दूर-दराज से आये लोगों ने दाता के दरबार में मत्था टेका व चादरपोशी की. उर्स के मौके पर सुबह से ही दाता के दरबार में अकीदतमंदों […]
फोटो दीपकवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : महाराजी पोखर स्थित हजरत मौलाना सूफी शाह समसुल होदा खां चिश्ती के 19वें सालाना उर्स के चौथे दिन भी दाता की चादरपोशी की गयी. दूर-दराज से आये लोगों ने दाता के दरबार में मत्था टेका व चादरपोशी की. उर्स के मौके पर सुबह से ही दाता के दरबार में अकीदतमंदों का पहुंचना शुरू हो गया. यहां सुबह से ही कुरानखानी व गुलपोशी का दौर शुरू हो गया था. कई लोगों ने यहां फातिया भी किया. शाम होते ही काफी संख्या में लोग दाता के दरबार में पहुंचे. रात में यहां रंगारंग कव्वाली के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें शहर के अलावा बाहर से आये कलाकारों ने सूफी कव्वाली प्रस्तुत कर लोगों को मुग्ध कर दिया.