एलएस के अलुमनी गरीब छात्रों के लिए मुहैया करायेंगे फंड
मुजफ्फरपुर: एलएस कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्र पठन-पाठन सुचारु रू प से चलाने के लिए कॉलेज प्रबंधन को मदद करेगी. यही नहीं कॉलेज के निर्धन छात्रों की मदद के लिए फंड की व्यवस्था करेगी. यह फैसला बुधवार को एलएस कॉलेज पूववर्ती छात्र संघ के तत्वावधान में आयोजित पहले अलुमनी मीट में लिया गया. अध्यक्षता पूर्व प्रतिकुलपति […]
मुजफ्फरपुर: एलएस कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्र पठन-पाठन सुचारु रू प से चलाने के लिए कॉलेज प्रबंधन को मदद करेगी. यही नहीं कॉलेज के निर्धन छात्रों की मदद के लिए फंड की व्यवस्था करेगी. यह फैसला बुधवार को एलएस कॉलेज पूववर्ती छात्र संघ के तत्वावधान में आयोजित पहले अलुमनी मीट में लिया गया. अध्यक्षता पूर्व प्रतिकुलपति डॉ रघुनाथ झा ने की.
बैठक में संघ का स्थापना दिवस प्रत्येक साल दो मार्च को मनाने का फैसला लिया गया. इसी दिन संघ सोसाइटी एक्ट के तहत पंजीकृत हुई थी. स्थापना दिवस समारोह में कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा. साथ ही उस समय कॉलेज के सबसे वयोवृद्ध पूर्ववर्ती छात्र को सम्मानित भी किया जायेगा.
संघ ने लंगट सिंह, आचार्य जेबी कृपलानी, डॉ राजेंद्र प्रसाद व रामधारी सिंह दिनकर के नाम से पुरस्कार देने की घोषणा की. मौके पर कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्रों, डॉ कृष्ण मोहन प्रसाद, एमडीडीएम की प्राचार्या डॉ ममता रानी, हरेंद्र कुमार, प्रो एनकेपी सिन्हा, प्रो हरिश्चंद्र सत्यार्थी, रामजी प्रसाद सिंह, प्राचार्य डॉ नलिन विलोचन, डॉ अरुण कुमार सिंह, संजीव सिंह, पूर्व मेयर समीर कुमार, पूर्व उप मेयर विवेक कुमार, प्रो बीएस झा, प्रो अवधेश कुमार सिंह, डॉ गजेंद्र कुमार, डॉ जयकांत सिंह जय, प्रो एसएन तिवारी ने अपने अनुभव छात्र-छात्राओं के साथ साझा किये. स्वागत अभिषेक रंजन व संचालन अरविंद वरुण ने किया.
विरासत को आगे बढ़ाने की जरू रत : डॉ रघुनाथ झा
अलुमनी मीट एक सार्थक पहल है. इसमें तीन पीढ़ियों को एक साथ मिलने का मौका मिलता है. वर्तमान में कॉलेज के नाम कई उपलब्धियां जुड़ी है. इसमें नैक का ‘ए’ ग्रेड, नेशनल हेरिटेज में शामिल होना आदि शामिल है. यह इस कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्रों के लिए भी गौरव का विषय है. इस गरिमापूर्ण विरासत को आगे बढ़ाने की जरू रत है.