चलेंगी पांच जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें
मुजफ्फरपुर: पूर्व मध्य रेलवे ने ग्रीष्मकाल में यात्रियों की संभावित भीड़ को देखते हुए पांच जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेनें कोलकाता, नयी दिल्ली, इंदौर व गोरखपुर के लिए चलायी जा रही हैं. गोरखपुर से कोलकाता के लिए ट्रेन संख्या 13132 मुजफ्फरपुर से 21 बजे चलेगी. यही ट्रेन कोलकाता से […]
मुजफ्फरपुर: पूर्व मध्य रेलवे ने ग्रीष्मकाल में यात्रियों की संभावित भीड़ को देखते हुए पांच जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेनें कोलकाता, नयी दिल्ली, इंदौर व गोरखपुर के लिए चलायी जा रही हैं.
गोरखपुर से कोलकाता के लिए ट्रेन संख्या 13132 मुजफ्फरपुर से 21 बजे चलेगी. यही ट्रेन कोलकाता से गोरखपुर के लिए गाड़ी संख्या 13131 बनकर सुबह 6.30 बजे वापस होगी. बरौनी से नयी दिल्ली के लिए गाड़ी संख्या 14409 मुजफ्फरपुर से 23.20 बजे खुलेगी. अगले दिन यही ट्रेन संख्या 14410 बन कर 15.53 बजे वापस होगी. दरभंगा से नयी दिल्ली के लिए गाड़ी संख्या 14407 मुजफ्फरपुर 14.30 बजे पहुंचेगी.
अगले दिन नयी दिल्ली से दरभंगा के लिए यह ट्रेन गाड़ी संख्या 14408 बनकर 5.45 बजे वापस होगी. पटना और इंदौर के बीच 19305 व 19306 पटना-इंदौर-पटना सुपरफास्ट प्रीमियम स्पेशल (साप्ताहिक) ट्रेन चलायी जायेगी. यह ट्रेन 29 जून तक 13 ट्रिप में चलायी जायेगी. गाड़ी संख्या 19305 इंदौर-पटना सुपरफास्ट प्रीमियम स्पेशल (साप्ताहिक) ट्रेन 28 जून तक प्रत्येक रविवार को 19, 26 अप्रैल व 17, 24, 31 मई, 7, 14, 21 व 28 जून को इंदौर से 14 बजे खुलेगी. सोमवार को 13.20 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 19306 पटना-इंदौर सुपरफास्ट प्रीमियम स्पेशल (साप्ताहिक) ट्रेन 29 जून के बीच प्रत्येक सोमवार 13, 20, 27 अप्रैल 4, 11, 18, 25 मई, 1, 8, 15, 22 व 29 जून को पटना जंकशन से 17.15 बजे खुलेगी. ट्रेन 15.45 बजे इंदौर पहुंचेगी. इन सभी ट्रेनों में 18 कोच होंगे.