बीसीओ को बैठक बुलाने का अधिकार नहीं : ललन
मधुबन. कृष्णानगर पैक्स संचालन मे उत्पन्न विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है़ बुधवार को मधुबन व्यापार मंडल कार्यालय पर हुई प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक को कार्यकारिणी सदस्य ललन कुमार पासवान ने सहकारिता के नियम विरुद्ध बताया है. इसकी लिखित सूचना बीसीओ सहित सभी वरीय अधिकारियों को दी है़ सहकारिता नियमों का हवाला देते […]
मधुबन. कृष्णानगर पैक्स संचालन मे उत्पन्न विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है़ बुधवार को मधुबन व्यापार मंडल कार्यालय पर हुई प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक को कार्यकारिणी सदस्य ललन कुमार पासवान ने सहकारिता के नियम विरुद्ध बताया है. इसकी लिखित सूचना बीसीओ सहित सभी वरीय अधिकारियों को दी है़ सहकारिता नियमों का हवाला देते हुए कहा है कि बीसीओ को प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक बुलाने का अधिकार नहीं हैं़ दावा किया कि 11 सदस्यो में से 9 सदस्य का समर्थन उनके साथ हैं.इधर, बीसीओ दिनेश्वर लाल कर्ण ने कहा कि गत 18 मार्च को बैठक बुलायी गयी थी. इसमें नौ सदस्य अनुपस्थित थे़ अगलगी में बुजुर्ग महिला की झुलस कर मौतसिकरहना. कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के तेलहारा गांव के ढांगर टोली में बुधवार की देर रात आग लगने से एक बुजुर्ग महिला की मौत झुलस कर हो गयी. हादसे में चार घर भी जल गये. जानकारी के अनुसार, गांव के महादलित स्व भोला चौधरी के घर में रात करीब एक बजे अचानक आग लग गयी. इस दौरान उनकी पत्नी 70 वर्षीय बसंती देवी जल कर मर गयी. साथ ही फूस के चार घर जल गये़ बसंती देवी अकेले उस घर में सोयी हुई थी़ सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष पंंंकज कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली व शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है़ ग्रामीणों के अनुसार, महिला के तीन पुत्र हैं, जो बाहर रह कर मजदूरी करते हैं.