यूटीएस काउंटर पर यात्री की मौत
मुजफ्फरपुर. जंकशन के यूटीएस काउंटर पर गुरुवार की सुबह 11 बजे टिकट लेने के लिए लाइन में खड़ा 40 वर्षीय एक व्यक्ति अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा. टिकट ले रहे अन्य लोगों ने इसकी सूचना जीआरपी को दी. सूचना पर पहुंची जीआरपी उस व्यक्ति को रेलवे अस्पताल ले गयी जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित […]
मुजफ्फरपुर. जंकशन के यूटीएस काउंटर पर गुरुवार की सुबह 11 बजे टिकट लेने के लिए लाइन में खड़ा 40 वर्षीय एक व्यक्ति अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा. टिकट ले रहे अन्य लोगों ने इसकी सूचना जीआरपी को दी. सूचना पर पहुंची जीआरपी उस व्यक्ति को रेलवे अस्पताल ले गयी जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसकी पहचान नहीं हो सकी है. जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा है. जीआरपी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान के लिए आसपास के स्टेशनों से संपर्क साधा जा रहा है. बताया जाता है कि यूटीएस काउंटर के टिकट खिड़की संख्या चार पर टिकट लेने के लिए लगी लाइन से एक व्यक्ति बेहोश होकर गिर गया. टिकट ले रहे अन्य यात्रियों ने समझा कि वह गरमी से बेहोश होकर गिर गया है. यात्रियों ने पानी का छींटा देकर उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन वह होश में नहीं आया. तब यात्रियों ने जीआरपी को इसकी सूचना दी.