विवि में दोनों लेागों ने किया आत्मदाह का प्रयास

– अनुकंपा पर बहाली व बकाया भुगतान की कर रहे थे मांगमुजफ्फरपुर. अनुकंपा पर बहाली व बकाया भुगतान को लेकर गुरुवार को बीआरए बिहार विवि में दो लोगों ने आत्मदाह का प्रयास किया. मौके पर मौजूद लोगों ने काफी मशक्कत के बाद उन दोनों को ऐसा करने से रोका. सूचना मिलनेे पर कुलपति डॉ पंडित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 9:04 PM

– अनुकंपा पर बहाली व बकाया भुगतान की कर रहे थे मांगमुजफ्फरपुर. अनुकंपा पर बहाली व बकाया भुगतान को लेकर गुरुवार को बीआरए बिहार विवि में दो लोगों ने आत्मदाह का प्रयास किया. मौके पर मौजूद लोगों ने काफी मशक्कत के बाद उन दोनों को ऐसा करने से रोका. सूचना मिलनेे पर कुलपति डॉ पंडित पलांडे ने दोनों लोगों को वार्ता के लिए बुलाया. इस दौरान हॉस्टल के कुछ छात्र भी मौजूद थे. कुलपति ने उनकी मांगों पर शुक्रवार तक फैसला लेने का आश्वासन दिया. बिगन मेस्तर का निधन फरवरी, 2013 में हो गया था. वह उस समय पीजी वन ब्वॉयज हॉस्टल में कार्यरत थे. उनके निधन के बाद से उनका पुत्र सुनील मेस्तर अनुकंपा पर बहाली के लिए प्रयास करता रहा. सुनील के अनुसार, पूर्व कुलपति डॉ रवि वर्मा ने अपने कार्यकाल में मौखिक रू प से उसे हॉस्टल मंे काम करने का आदेश दिया. तब से ही वह लगातार काम कर रहा है. लेकिन उसकी बहाली को अभी तक मंजूरी नहीं मिली है. वहीं मौजेलाल सहनी पीजी वन ब्वॉयज हॉस्टल में दरबान थे. पिछले साल वे रिटायर हो गये, लेकिन बावजूद छात्रों की मांग पर विवि उनसे काम लेती रही. लेकिन जुलाई 2014 से ही उसका कोई भुगतान नहीं हुआ है.

Next Article

Exit mobile version