सकरा में वाम जनवादी संघर्ष मोर्चा का प्रदर्शन

फोटो:::::::::सकरा. वाम जनवादी संघर्ष मोर्चा की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को थाना व प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए रामललित सिंह ने कहा कि गरीब तबके के मुखिया मनोज बैठा पर हमला हुआ. अपराधी मारे गए. वाबजूद उन पर ही हत्या का मुकदमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 9:04 PM

फोटो:::::::::सकरा. वाम जनवादी संघर्ष मोर्चा की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को थाना व प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए रामललित सिंह ने कहा कि गरीब तबके के मुखिया मनोज बैठा पर हमला हुआ. अपराधी मारे गए. वाबजूद उन पर ही हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया गया. उन्होंने कहा गया के मुखिया के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस नहीं हुआ तो आंदोलन को तेज किया जायेगा. सभा को महिला समिति की रिंकु देवी, नमिता सिंह, उदय चौधरी, राजेंद्र राय, राजेंद्र राय सहित कई लोगों ने संबोधित किया. सकरा पंसस भवन में बैठकसकरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित पंसस भवन में गुरुवार को तलिमी मरकज केंद्र की सूची अनुमोदन को पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रमुख अनिल राम ने की. इसमें विभिन्न पंचायतों में स्वीकृत 16 तालिम मरकज केंद्रों को स्वीकृति प्रदान किया गया. मौके पर बीडीओ कुमुद कुमार, बीइओ रेणु पांडेय, उप प्रमुख हसन नसीर सहित कई लोग मौजूद थे. सकरा में शिक्षकों ने सांसद को घेरा सकरा. प्रखंउ के सुजाबलपुर चौक पर गुरुवार को हड़ताली नियोजित शिक्षकों ने सांसद अजय निषाद का घेराव किया. सांसद ने शिक्षा मंत्री को वेतनमान की अनुशंसा करने का आश्वासन दिया. मौके पर हिमांशु शेखर, जीतलाल राम, महेश राम, संतोष कुमार, प्रिय रंजन कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version