दाता सूफी शाह समसुल होदा खां चिश्ती के उर्स मुबारक पर उमड़े अकीदतमंदवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. महाराजी पोखर स्थित हजरत मौलाना सूफी शाह समसुल होदा खां चिश्ती के 19वें सालाना उर्स के पांचवे दिन दाता की चादरपोशी की गयी. दाता के गद्दीनशीं राजा खां ने अजमेर से लायी गयी चादर से दाता की चादरपोशी की. इससे पहले बैंड बाजे के साथ चादर जुलूस निकाला गया. महाराजी पोखर से निकला यह जुलूस कल्याणी, जवाहरलाल रोड, छोटी सरैयागंज व सूतापट्टी होते हुए वापस दाता के दरगाह पहुंचा. यहा दाता की चादरपोशी की गयी. दाता के दरगाह पर सुबह से कुरानखानी के लिए लोग पहुंचने लगे थे. लोगों ने दाता की गुलपोशी की. कुछ लोगों ने फातिया भी किया. शाम में दरगाह में अकीदतमंदों की भीड़ बढ़ी. काफी लोगों ने दाता के दरगार में आकर मत्था टेका.
दाता सूफी शाह समसुल होदा खां चिश्ती की चादरपोशी
दाता सूफी शाह समसुल होदा खां चिश्ती के उर्स मुबारक पर उमड़े अकीदतमंदवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. महाराजी पोखर स्थित हजरत मौलाना सूफी शाह समसुल होदा खां चिश्ती के 19वें सालाना उर्स के पांचवे दिन दाता की चादरपोशी की गयी. दाता के गद्दीनशीं राजा खां ने अजमेर से लायी गयी चादर से दाता की चादरपोशी की. इससे […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है