मुशहरी में एइएस को ले डीलरों का कार्यशाला
मुशहरी. एइएस को ले प्रखंड के डीलरों के लिए पीएचसी में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर चिकित्सक शंकर साह ने कहा कि एइएस का लक्षण पाये जाने पर तुरंत नजदीक के अस्पताल में भर्ती करायें. बच्चों के खुले शरीर पर धूप न जाने दे. डॉ साह ने एइएस के प्राथमिक लक्षण, उपचार […]
मुशहरी. एइएस को ले प्रखंड के डीलरों के लिए पीएचसी में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर चिकित्सक शंकर साह ने कहा कि एइएस का लक्षण पाये जाने पर तुरंत नजदीक के अस्पताल में भर्ती करायें. बच्चों के खुले शरीर पर धूप न जाने दे. डॉ साह ने एइएस के प्राथमिक लक्षण, उपचार व बचाव के उपाय भी बताया. मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, संतोष कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार, भीसीएम टप्पू गुप्ता, शशिनाथ ठाकुर, मेघु रजक आदि मौजूद थे.