आर्थिक अपराध शाखा के इंस्पेक्टर की संपत्ति की होगी जांच
संवाददाता, मुजफ्फरपुरआर्थिक अपराध शाखा के इंस्पेक्टर व मोतीपुर व तुर्की में पदस्थापित रहे तत्कालीन दारोगा दीपक प्रकाश के विरुद्ध दर्ज आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुनवाई करते हुए निगरानी कोर्ट ने एसपी निगरानी पटना को जांच का आदेश दिया है. अधिवक्ता पंकज कुमार ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का एक मामला […]
संवाददाता, मुजफ्फरपुरआर्थिक अपराध शाखा के इंस्पेक्टर व मोतीपुर व तुर्की में पदस्थापित रहे तत्कालीन दारोगा दीपक प्रकाश के विरुद्ध दर्ज आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुनवाई करते हुए निगरानी कोर्ट ने एसपी निगरानी पटना को जांच का आदेश दिया है. अधिवक्ता पंकज कुमार ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का एक मामला 15 सितंबर 2014 को दर्ज कराया था. इसमें दारोगा दीपक प्रकाश को आरोपी बनाते हुए नौकरी अवधि में गलत कमाई कर लाखों की संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया था. इसमें राजधानी पटना के अलावा राज्य के अन्य जिलों में पत्नी व पुत्र के नाम जमीन व मकान खरीदने का आरोप है.