ट्रैक्टर गायब करने पर चालक पर प्राथमिकी
अहियापुर थाना में खबड़ा निवासी मुरारी शरण सिंह ने अपने ट्रैक्टर चालक शिवजी राय पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उनका कहना था कि बुधवार को वह ट्रैक्टर लेकर माल पहुंचाने शिवराहां चतुर्भुज गया था. लेकिन वापस नहीं लौटा. मोबाइल पर भी उससे संपर्क नहीं हो पाया है. शिवजी ने ही ट्रैक्टर को गायब कर दिया […]
अहियापुर थाना में खबड़ा निवासी मुरारी शरण सिंह ने अपने ट्रैक्टर चालक शिवजी राय पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उनका कहना था कि बुधवार को वह ट्रैक्टर लेकर माल पहुंचाने शिवराहां चतुर्भुज गया था. लेकिन वापस नहीं लौटा. मोबाइल पर भी उससे संपर्क नहीं हो पाया है. शिवजी ने ही ट्रैक्टर को गायब कर दिया है. थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है. बाइक चोर गया जेल नगर पुलिस के हत्थे चढ़ा रोशन को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया है. उसने कई बाइक चोरों के नाम पुलिस को बताये है, जिनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. यहां बता दें क बुधवार को उसे स्टेडियम के पास से तीन चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया था.