नीतीश-लालू को बैलेट से जवाब देगी जनता-अजित कुमार
मनियार प्रतिनिधि. हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (हम) की ओर से आगामी 20 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में आयोजित होने वाले गरीब स्वाभिमान रैली की तैयारी को लेकर गुरुवार की देर शाम महंथ मनियारी पंचायत के मुखिया अनुराधा देवी के आवास पर कांटी विधायक (पुर्व मंत्री)अजित कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया. जिसमें […]
मनियार प्रतिनिधि. हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (हम) की ओर से आगामी 20 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में आयोजित होने वाले गरीब स्वाभिमान रैली की तैयारी को लेकर गुरुवार की देर शाम महंथ मनियारी पंचायत के मुखिया अनुराधा देवी के आवास पर कांटी विधायक (पुर्व मंत्री)अजित कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया. जिसमें स्थानीय मुखिया पति प्रमोद कुमार शर्मा को कुढ़नी मेंरैली के प्रचार-प्रसार का जिम्मा सौंपा गया, वहीं विधायक अजित कुमार ने नीतीश-लालू के नये जनता परिवार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जनता परिवार नहीं यह नीतीश, लालू और मुलायम का परिवार है. साथ ही यह भी कहा कि हम की रैली नीतीश की पोल खोलने वाली रैली होगी. जनता के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाया गया है, जिसका जवाब जनता चुनाव में देगी.