फोटो :: – सुबह से शाम तक जाम रहा एनएच

फोटो दीपक——————संवाददाता, मुजफ्फरपुरगुरुवार की सुबह से ही शहर के चारों ओर एनएच पर जाम फंसा रहा. दोपहर में भगवानपुर में बिजली को लेकर हुए प्रदर्शन के कारण जाम और बुरी तरह उलझ गया और देर शाम तक एनएच पर जाम की स्थिति बनी रही. भगवानपुर से रामदयालु के बीच एनएच चौड़ीकरण का काम चल रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 12:04 AM

फोटो दीपक——————संवाददाता, मुजफ्फरपुरगुरुवार की सुबह से ही शहर के चारों ओर एनएच पर जाम फंसा रहा. दोपहर में भगवानपुर में बिजली को लेकर हुए प्रदर्शन के कारण जाम और बुरी तरह उलझ गया और देर शाम तक एनएच पर जाम की स्थिति बनी रही. भगवानपुर से रामदयालु के बीच एनएच चौड़ीकरण का काम चल रहा है इस कारण हमेशा एनएच पर जाम की स्थिति बनी रहती है. वहीं दो दिनों से सकरा के सरमस्तपुर में एलपीजी टैंकर पलटने के कारण एनएच 28 पर रास्ता बंद होने के कारण लंबी कतार लगी हुई थी. गुरुवार को रास्ता खुला और एक साथ एनएच पर दबाव बढ़ा और जाम फंसा. जाम का आलम यह था कि दरभंगा, सीतामढ़ी, मोतिहारी, रामदयालु पटना, समस्तीपुर सभी एनएच पर जाम की स्थिति बनी रही. एनएच जाम के कारण उससे सटे शहरी इलाकों में बीबीगंज, रामदयालु, जीरोमाइल में जाम की स्थिति रही. इस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. ग्रामीण क्षेत्र से शहरी क्षेत्र में आने व जाने वाले लोगों को काफी दिक्कत हुई.

Next Article

Exit mobile version