– अपर समाहर्ता आपदा ने अपर सचिव को लिखा पत्र – कहा, मुआवजा के लिए लोग बना रहे दबाव उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : पिछले साल अक्टूबर में आये चक्रवाती तूफान हुद हुद प्रभावित परिवारों के मुआवजा भुगतान के लिए जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन विभाग से 82 लाख राशि की मांग की हैं. अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन भानू प्रताप सिंह ने पत्र लिख कर बताया है कि क्षति पूर्ति के लिए पूर्व में भी रिपौर्ट भेजा गया था. लेकिन राशि का आवंटन नहीं किया गया. प्रभावित लोग मुआवजा के लिए कार्यालय पर दबाव बनाये हुए हैं. उल्लेखनीय है कि जिला आपदा प्रबंधन शाखा से भेजी गयी रिपोर्ट में औराई, कटरा, कांटी, मड़वन व गायघाट प्रखंड को तूफान प्रभावित घोषित किया गया था. जिसमें कुल 840 परिवार तूफान से प्रभावित हुए थे. 415 कच्चा व 304 पक्का मकान पूर्ण व आंशिक रुप से क्षति ग्रस्त हुए थे. सबसे अधिक क्षति का आकलन कटरा में हुआ था. 2013 में फायलिन तूफान से प्रभावित को भी डेढ़ साल बाद मुआवजा दिया गया था. हालांकि इसका उपयोगिता प्रमाण पत्र भी कई अंचल में अटका हुआ हैं. अंचल का नाम प्रभावित गांव क्षति के लिए मुआवजा की मांग औराई बिस्ठा 1.422कटरा कोपी हनुमान नगर 60.57कांटी शेरुकांही, पानापुर हवेली 12.49मड़वन कोदरिया चमरुआ, मिठनपुरा गोरियारा 7.138 गायघाट जारन, सुबोस व कोनाई 0.352
हुद - हुद तूफान प्रभावित के लिए मांगा 82 लाख
– अपर समाहर्ता आपदा ने अपर सचिव को लिखा पत्र – कहा, मुआवजा के लिए लोग बना रहे दबाव उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : पिछले साल अक्टूबर में आये चक्रवाती तूफान हुद हुद प्रभावित परिवारों के मुआवजा भुगतान के लिए जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन विभाग से 82 लाख राशि की मांग की हैं. अपर समाहर्ता […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है