चमकी से एक बच्ची की मौत, पांच भरती

– एसकेएमसीएच के इमरजेंसी से छह दिन बाद पीयूसीआइ में एक मरीज रेफर संवाददाता, मुजफ्फरपुरएसकेएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में इलाज के लिए गुरुवार की दोपहर चमकी एवं तेज बुखार से पीडि़त एक बच्ची को गंभीर स्थिति में भरती कराया गया. हालांकि चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वह हथौड़ी थाना क्षेत्र के देवन महतो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 12:04 AM

– एसकेएमसीएच के इमरजेंसी से छह दिन बाद पीयूसीआइ में एक मरीज रेफर संवाददाता, मुजफ्फरपुरएसकेएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में इलाज के लिए गुरुवार की दोपहर चमकी एवं तेज बुखार से पीडि़त एक बच्ची को गंभीर स्थिति में भरती कराया गया. हालांकि चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वह हथौड़ी थाना क्षेत्र के देवन महतो की पुत्री चंचल कुमारी (4 वर्ष) थी. वहीं पिछले छह दिनों से इमरजेंसी में ही भरती तेज बुखार व चमकी से पीडि़त एक बच्चा को गुरुवार को पीआइसीयू में रेफर कर दिया गया. चिकित्सकों ने उसकी गहन चिकित्सा की आवश्यकता जतायी है. वह गायघाट थाना क्षेत्र के गौसनगर निवासी होरिल मांझी का पुत्र हीरा कुमार (10 वर्ष) बताया गया है. वहीं एक अन्य बच्चा को ओपीडी के चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. बताया जाता है कि पीआइसीयू में इस तरह की बीमारी से पीडि़त चार मरीज पहले से भरती हैं. इसमें एक सीतामढ़ी जिले के ओलीपुर थाना क्षेत्र के मो अंजार का पुत्र दिलकश आलम (4 वर्ष) को एइएस होने की पुष्टि हुई है.

Next Article

Exit mobile version