राजीव आवास योजना का सर्वे कर रही एजेंसी का अल्टीमेटम
मुजफ्फरपुर. शहर में राजीव आवास योजना के तहत राज्य सरकार के निर्देश पर सर्वे कर रही एजेंसी के प्रतिनिधियों द्वारा अवैध उगाही का मामला सामने आने के बाद गुरुवार को एजेंसी के अधिकारी नगर आयुक्त से मिलने पहुंचे. इस दौरान एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि नगर विकास विभाग के निर्देश पर शहर के स्लम […]
मुजफ्फरपुर. शहर में राजीव आवास योजना के तहत राज्य सरकार के निर्देश पर सर्वे कर रही एजेंसी के प्रतिनिधियों द्वारा अवैध उगाही का मामला सामने आने के बाद गुरुवार को एजेंसी के अधिकारी नगर आयुक्त से मिलने पहुंचे. इस दौरान एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि नगर विकास विभाग के निर्देश पर शहर के स्लम बस्ती का सर्वे किया जा रहा है. सरकार से उन्हें लिखित अनुमति है. हालांकि, इससे संबंधित कोई पत्र नहीं दिखाया गया. इसके बाद नगर आयुक्त ने डांट-डपट करते हुए शुक्रवार को दोपहर में पूरी कागजात के साथ निगम में उपस्थित होने का अल्टीमेटम दिया है.