मोबाइल की छानबीन के बाद प्रेम प्रसंग के कोण पर पुलिस का शक गहरा गया है. हालांकि पुलिस कुछ भी खुलासा करने से परहेज कर रही है. अवधेश सपरिवार फिलहाल दाह संस्कार के सिलसिले में अपने गांव में है. गांव से लौटने पर पुलिस उनसे व उनकी तीनों बेटियों से भी पूछताछ करेगी. छानबीन में यह बात सामने आयी है कि एक महिला से व्यवसायी की निकटता है. इधर, पक्की सराय निवासी मो फारूख से भी अहियापुर पुलिस पूछताछ करेगी. अवधेश साह ने बयान दिया था कि साढ़े चार लाख रुपये का सोना दिये जाने की बात उन्हें पता थी, जबकि मो जावेद सोना लेने से ही इनकार कर रहा है.
Advertisement
जावेद के मोबाइल का निकला कॉल डिटेल
मुजफ्फरपुर. रागिनी हत्याकांड में अहियापुर पुलिस मो जावेद के मोबाइल का सीडीआर निकाल ली है. सीडीआर निकाल कर उसकी छानबीन की जा रही है. पुलिस ने आभूषण व्यवसायी का भी सीडीआर निकालने में जुटी है. मोबाइल से ही इस हत्याकांड में सूत्र मिलने के आसार है. मोबाइल की छानबीन के बाद प्रेम प्रसंग के कोण […]
मुजफ्फरपुर. रागिनी हत्याकांड में अहियापुर पुलिस मो जावेद के मोबाइल का सीडीआर निकाल ली है. सीडीआर निकाल कर उसकी छानबीन की जा रही है. पुलिस ने आभूषण व्यवसायी का भी सीडीआर निकालने में जुटी है. मोबाइल से ही इस हत्याकांड में सूत्र मिलने के आसार है.
अपराधी की तलाश में छापेमारी
आभूषण व्यवसायी की पत्नी की हत्या में शामिल अपराधियों की तलाश में अहियापुर पुलिस ने गुरुवार की रात कई जगहों पर छापेमारी की. हालांकि कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. अब तक की जांच में पुलिस को कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है. तीन दिन पूर्व फोरलेन पर रागिनी की हत्या कर साढ़े चार लाख रुपये लूट लिये गये थे.
पुलिस ने नामजद अभियुक्त मो जावेद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement