हवलदार को चकमा देकर कोर्ट से बाल बंदी फरार
मुजफ्फरपुर: कोर्ट परिसर से हवलदार को चकमा देकर किशोर बंदी अंकित कुमार सिंह गुरुवार को फरार हो गया. पर्यवेक्षण गृह के प्रभारी अधीक्षक ललन शर्मा ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. थानेदार मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर मीनापुर थाना को सूचना दे दी गयी है. […]
मुजफ्फरपुर: कोर्ट परिसर से हवलदार को चकमा देकर किशोर बंदी अंकित कुमार सिंह गुरुवार को फरार हो गया. पर्यवेक्षण गृह के प्रभारी अधीक्षक ललन शर्मा ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. थानेदार मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर मीनापुर थाना को सूचना दे दी गयी है.
जानकारी के अनुसार, पर्यवेक्षण गृह में पॉस्को एक्ट का किशोर बंदी अंकित कुमार सिंह 27 जनवरी से आवासित था. गुरुवार को पॉस्को एक्ट के स्पेशल जज एडीजे वन श्री कुमार प्रकाश सहाय के कोर्ट में उसकी पेशी थी. पर्यवेक्षण गृह से हवलदार रामा शंकर मिश्र उसे लेकर कोर्ट आये थे. इसी बीच वह इजलास से पेशी के बाद भीड़ का फायदा उठा कर फरार हो गया. उसने अधीक्षक को पूरे मामले की जानकारी दी. किशोर बंदी के फरार होने की सूचना नगर थानेदार को दी गयी.
बताया जाता है कि वह मीनापुर थाना क्षेत्र के उफरौलिया गांव का रहने वाला है. उस पर अगस्त में मीनापुर थाने में पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. उसने पड़ोसी के घर में घुस कर नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास किया था. बच्ची के माता-पिता घटना के समय देवघर गये थे. शोर मचने पर वह फरार हो गया था. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद वह कई माह तक फरार था. 27 जनवरी को उसने कोर्ट में सरेंडर किया था, जिसके बाद उसे पर्यवेक्षण गृह भेज दिया गया था.
इधर, नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह का कहना है कि पूरे मामले में जांच रिपोर्ट मांगी गयी है. रिपोर्ट मिलने पर हवलदार पर कार्रवाई की जायेगी.