हाइवे पर वाहन लूटने वाले छह गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर: हाइवे पर वाहन लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है. विशेष पुलिस टीम ने मुख्य सरगना मंटू समेत छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूटी गयी बोलेरो, हथियार, नशीली दवा, साढ़े सात सौ रुपये सहित अन्य सामान बरामद किया गया है. गुरुवार की शाम पूछताछ के बाद सभी को जेल […]
मुजफ्फरपुर: हाइवे पर वाहन लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है. विशेष पुलिस टीम ने मुख्य सरगना मंटू समेत छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूटी गयी बोलेरो, हथियार, नशीली दवा, साढ़े सात सौ रुपये सहित अन्य सामान बरामद किया गया है. गुरुवार की शाम पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है.
एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने गुरुवार को बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बोचहां थाना क्षेत्र के एनएच 57 स्थित काशीरामपुर के पास कुछ अपराधी ट्रक लूट की योजना बना रहे हैं. सूचना पर डीएसपी पूर्वी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. विशेष टीम ने बुधवार की रात घेराबंदी कर छह शातिर अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये लुटेरों की तलाश कई जिलों की पुलिस को थी. इन पर मुजफ्फरपुर, वैशाली, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी जिले में मामला दर्ज है. एसएसपी ने बताया कि विशेष टीम में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा.
वही अलग-अलग थानों से इन्हें रिमांड पर लेने के निर्देश दिये गये है. इन सभी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
यह सामान बरामद
देशी कट्टा- 4
कारतूस- 10
देशी रिवाल्वर-1
मोबाइल-5
बोलेरो-1
नशीली दवा
750 रुपये