सरमस्तपुर में पटरी पर लौटी जिंदगी

सकरा (मुजफ्फरपुर): सरमस्तपुर के पास पलटे टैंकर से एलपीजी गैस निकालने का काम गुरुवार की सुबह पूरा कर लिया गया. सुबह छह बजे रेसक्यू वाहनों को वापस भेज दिया गया. इससे पहले तीन बजे के आसपास टैंकर से गैस की रिफिलिंग का काम पूरा कर लिया गया. इसके बाद टैंकर में बची गैस को निकालने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 7:28 AM
सकरा (मुजफ्फरपुर): सरमस्तपुर के पास पलटे टैंकर से एलपीजी गैस निकालने का काम गुरुवार की सुबह पूरा कर लिया गया. सुबह छह बजे रेसक्यू वाहनों को वापस भेज दिया गया. इससे पहले तीन बजे के आसपास टैंकर से गैस की रिफिलिंग का काम पूरा कर लिया गया. इसके बाद टैंकर में बची गैस को निकालने के लिए उसमें 18 हजार लीटर पानी भरा गया.
टैंकर को देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ गुरुवार की सुबह मौके पर उमड़ी, लेकिन तब तक खतरा टल चुका था. इससे स्थानीय प्रशासन ने राहत की सांस ली. रिफिलिंग के बाद गैस टैंकर को वापस बरौनी भेज दिया गया. जहां इसकी जांच की जायेगी.
अधिकारियों के अनुसार गैस निकालने के बाद टंकी में थोड़ा गैस बच गया था, जिसे जिसे पानी भर कर निकाला गया. इनका कहना था कि सोमवार की रात जब टैंकर पलटा, तो नोजल की पैकिंग फट गयी थी, जिसकी वजह से गैस रिसाव हो रहा था.

Next Article

Exit mobile version