टीएसी के लिए बनेगी कैडेटों की फाइनल टीम

मुजफ्फरपुर: बिहार झारखंड डायरेक्ट्रेट टीएसी के फाइनल टीम में अपनी जगह बनाने के लिए कैडेट्स इन दिनों एलएस कॉलेज के मैदान में सुबह-सुबह घंटों ड्रील का अभ्यास करने में जुटे हैं. फाइनल टीम में अपनी जगह बनाने से पूर्व इंटर ग्रुप टीएसी से चयनित हो चुके 70 कैडेटों को अभी दो-दो सीएटीसी में अपना बेहतर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2013 9:49 AM

मुजफ्फरपुर: बिहार झारखंड डायरेक्ट्रेट टीएसी के फाइनल टीम में अपनी जगह बनाने के लिए कैडेट्स इन दिनों एलएस कॉलेज के मैदान में सुबह-सुबह घंटों ड्रील का अभ्यास करने में जुटे हैं. फाइनल टीम में अपनी जगह बनाने से पूर्व इंटर ग्रुप टीएसी से चयनित हो चुके 70 कैडेटों को अभी दो-दो सीएटीसी में अपना बेहतर परफॉरमेंस दिखाना होगा.

छह सितंबर तक दो बिहार बटालियन मुजफ्फरपुर के तत्वावधान में चलने वाले सीएटीसी में कैडेट्स अपनी दक्षता प्रदर्शित करेंगे. इसके बाद नौ से अठारह सितंबर तक 34 बिहार बटालियन मधुबनी की ओर से होने वाले कैंप में इन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा.

25 सितंबर तक तैयार होगी टीम
इंटर डायरेक्ट्रेट टीएसी के लिए बिहार झारखंड डायरेक्ट्रेट के कै डेटों का फाइनल सेलेक्शन 25 सितंबर तक हो जायेगी. फाइनल टीम के लिए बिहार झारखंड के पांचों ग्रुप के 40 कैडेटों का सेलेक्शन होगा. इसके बाद चयनित सभी कैडेट्स मुजफ्फरपुर से ही दिल्ली के लिए रवाना हो जायेगा. दिल्ली में इंटर डायरेक्ट्रेट टीएसी प्रतियोगिता 27 सितंबर से सात अक्तूबर तक होना है.

Next Article

Exit mobile version