profilePicture

मुरौल में हड़ताली शिक्षकों ने एचएम को बंधक बनाया

मुरौल. हड़ताली नियोजित शिक्षकों ने शुक्रवार को मवि मुरौल के एचएम को स्कूल में बंद कर लगभग चार सौ बच्चों को सड़क जाम कराने ले गए. बच्चों ने सबहा-जहांगीरपुर को जाम कर दिया. हालांकि ग्रामीणों के समझाने के बाद बच्चों ने सड़क जाम हटा लिया. इधर सूचना मिलने पर पहुंचे बीडीओ विद्यालय का ताला खुलवाकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 8:04 PM

मुरौल. हड़ताली नियोजित शिक्षकों ने शुक्रवार को मवि मुरौल के एचएम को स्कूल में बंद कर लगभग चार सौ बच्चों को सड़क जाम कराने ले गए. बच्चों ने सबहा-जहांगीरपुर को जाम कर दिया. हालांकि ग्रामीणों के समझाने के बाद बच्चों ने सड़क जाम हटा लिया. इधर सूचना मिलने पर पहुंचे बीडीओ विद्यालय का ताला खुलवाकर बच्चों को प्रवेश कराया. इस संबंध में एचएम कृष्ण मोहन झा ने बीडीओ को एक आवेदन दिया है. जिसमें कहा गया है कि कुछ हड़ताली शिक्षकों ने सुबह विद्यालय में प्रवेश कर एचएम कक्ष का चौखट तोड़कर बच्चों को बाहर ले गए. वहीं उन्हें कमरे में ही बंद कर दिया. बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी गयी है. मुरौल में आशा कार्यकर्ताओं को हंगामा मुरौल. लंबित मांगों को ले आशा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पीएचसी परिसर में जमकर हंगामा किया. वहीं मुस्कान कार्यक्रम को भी ठप कर दिया. आशा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बंदरा व मुरौल पीएचसी प्रभारी मानदेय का भुगतान नहीं कर रहे हैं. आशाओं ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर भुगतान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन करेंगे. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ कमलेश कुमार ने कहा कि चेक बना हुआ है, लेकिन पूर्व में दिए गए चेक का हिसाब नहीं देने के कारण ऑडिटर ने भुगतान पर रोक लगा दी है.

Next Article

Exit mobile version