महिला की गोली मार कर हत्या
बेतिया. सिरिसिया थाने के सेमरा परसा गांव में भूमि विवाद में एक महिला की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. महिला फुल कुमारी देवी गेना राम की पत्नी बतायी गयी है. हत्यारोपित भोला राम को ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा और जम कर धुलाई कर दी. घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ […]
बेतिया. सिरिसिया थाने के सेमरा परसा गांव में भूमि विवाद में एक महिला की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. महिला फुल कुमारी देवी गेना राम की पत्नी बतायी गयी है. हत्यारोपित भोला राम को ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा और जम कर धुलाई कर दी. घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल घटनास्थल पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में में भेज दिया. हत्यारोपित भोला राम व एक घायल महिला शिवरानी देवी को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. भोल की हालत गंभीर बतायी जा रही है. गेना राम व भोला में वर्षों से जमीनी विवाद है. इसी को लेकर घटना हुई है.