वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: अधिवक्ता ललित कुमार से जमीन रजिस्ट्री के नाम पर एक लाख साठ हजार रुपये की ठगी कर ली गयी है. उन्होंने नगर थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. जानकारी के अनुसार, ललित कुमार पुरानी गुदरी रोड में रहते है. उनका कहना था कि विजय कुमार साह उनके मोहल्ले में ही रहते है. रामबाग संस्कृत कॉलेज के पास विजय की जमीन है.विजय से ललित से संपर्क कर कहा कि जमीन की जमाबंदी कायम कराने के लिए रूपये की जरूरत है. वे कट्ठा जमीन बेचना चाहते है. दस लाख रुपया में जमीन बेचने का सौदा तय किया गया. दो लाख रुपया एडवांस की मांग की गयी, जिस पर एक लाख साठ हजार एडवांस दे दिये. पैसे लेने के बाद जमीन रजिस्ट्री के लिए कहने पर वह बहाना बनाने लगा. जब पैसे की मांग की गयी तो जान से मारने की धमकी दी गयी. एमडीडीएम की छात्रा लापता नगर थाना क्षेत्र के योगिया मठ मोहल्ले की की छात्रा सोनी कुमारी (काल्पनिक नाम) दो दिनों से लापता है. वह एमडीडीएम में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा है. परिजनों का कहना था कि बुधवार को 11 बजे वह घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी. शाम पांच बजे तक नहीं लौटने पर चिंता हुई. काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चल पाया. परिजनों ने अपहरण की आशंका व्यक्त करते हुए प्राथमिकी के लिए नगर थाने में आवेदन दिया है.
अधिवक्ता से 1.60 लाख की ठगी
वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: अधिवक्ता ललित कुमार से जमीन रजिस्ट्री के नाम पर एक लाख साठ हजार रुपये की ठगी कर ली गयी है. उन्होंने नगर थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. जानकारी के अनुसार, ललित कुमार पुरानी गुदरी रोड में रहते है. उनका कहना था कि विजय कुमार […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है