जिला स्कूल में खुले बिस्मल्लाखां संगीत विश्वविद्यालय

– आयुक्त के जनता दरबार में आठ मामले की हुई सुनवाई – रीगा चीन के प्रदूषित पानी का भी पहुंचा मामला फोटो माधव 1उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. आयुक्त के जनता दरबार में शुक्रवार को नौ मामले की सुनवाई हुई. इनमें अधिकांश मामला भूमि विवाद से जुड़ा हुआ था. इनमें से अलग एक मामला जिला स्कूल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 11:04 PM

– आयुक्त के जनता दरबार में आठ मामले की हुई सुनवाई – रीगा चीन के प्रदूषित पानी का भी पहुंचा मामला फोटो माधव 1उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. आयुक्त के जनता दरबार में शुक्रवार को नौ मामले की सुनवाई हुई. इनमें अधिकांश मामला भूमि विवाद से जुड़ा हुआ था. इनमें से अलग एक मामला जिला स्कूल में भारत रत्न बिस्मल्लाह खां संगीत विश्वविधालय खोलने को लेकर था. बिस्मल्लाह खां संगीत विश्वविद्यालय संयोजक अशोक भारती ने आवेदन देकर आयुक्त से जिला स्कूल में खाली पड़े 11 कमरे में संगीत विश्वविद्यालाय खोलने के लिए सरकार से अनुशंसा करने का आग्रह किया. श्री भारती ने कहा कि कला व संस्कृति विभाग मुजफ्फरपुर में विश्वविद्यालय खोलने का निर्णय लिया है. इसके लिए शहर में भूमि उपलब्ध कराने के लिए प्रस्ताव मांगा गया है. जिला स्कूल में वर्षो से छात्रावास के लिए बने 11 बड़ा कमरा यूं ही खाली पड़ा हुआ हैं. इसका उपयोग किया जा सकता हैं. आयुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्थल जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया हैं. इधर रीगा चीनी मिल के प्रदूषित पानी पर रोक लगाने के लिए औराई के आरटीआई कार्यकर्ता मणि कुमार ने फिर आयुक्त से गुहार लगायी. मणि कुमार ने आयुक्त से कहा कि जहरीले पानी से लोग परेशान हैं. लखनदेई नदी के किनारे बसे गांव के लोगों के लिए जन जीवन प्रभावित हो रहा हैं. आयुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि चीनी मिल के पानी के जांच के लिए सेंपल भेजा गया हैं. दो दिन में रिपोर्ट मिल जायेगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version