मोतिहारी जेल से रची जा रही ट्रक लूट की योजना
– कई माह से जेल में है विक्रम -बोचहां पुलिस के समक्ष किया खुलासा वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: पुलिस टीम के हत्थे चढ़े छह शातिर हाइवे लुटेरों ने खुलासा किया है कि मोतिहारी जेल में बंद अपराधी विक्रम ही वाहन लूट की साजिश रच रहा है. उसके गिरोह के सदस्यों ने गोविंद से संपर्क साधा था. उत्तर […]
– कई माह से जेल में है विक्रम -बोचहां पुलिस के समक्ष किया खुलासा वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: पुलिस टीम के हत्थे चढ़े छह शातिर हाइवे लुटेरों ने खुलासा किया है कि मोतिहारी जेल में बंद अपराधी विक्रम ही वाहन लूट की साजिश रच रहा है. उसके गिरोह के सदस्यों ने गोविंद से संपर्क साधा था. उत्तर बिहार के कई जिलों में उसके गिरोह के सदस्य है, जो एनएच पर ट्रक लूट को अंजाम देते है. बताया जाता है कि विक्रम गिरोह के सदस्यों से मिल कर ही गोविंद ने पीली बत्ती लगा कर तीन स्कॉर्पियो की लूट की थी. पुलिस की दबिश बढ़ने पर वह गांव छोड़ कर फरार हो गया था. सकरा पुलिस ने कई बार उसके घर पर छापेमारी की थी. यहां बता दें कि बोचहां के काशीरामपुर से छह लुटेरों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा था. बीए पार्ट टू का छात्र है देवेंद्र ट्रक लुटेरा देवेंद्र राय बीए पार्ट टू का छात्र है. गलत संगत में पड़ कर वह लुटेरों के संपर्क में आ गया था. मोतीपुर थाना के बथना निवासी देवेंद्र अविवाहित है. वह मेहसी थाना से लूट केस मेंे जेल गया था. एक माह पूर्व ही जेल से बाहर आया था. मंटू से संपर्क होने पर वह बोचहां पहुंचा था, जहां से पुलिस की गिरफ्त में आ गया. मोबाइल नंबर खंगाल रही पुलिस अपराधियों के पास से मिले एक दर्जन मोबाइल नंबरों को पुलिस खंगाल रही है. उनके मोबाइल से पुलिस को कई अपराधियों के नंबर हाथ लगे है. बताया जाता है कि गोविंद के मोबाइल में पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर व वैशाली जिलों के अपराधियों के नंबर दर्ज है. गिरोह के पास बरामद बोलेरो मोतिहारी जिले की है. वह बोलरो रामा साह लेकर बोचहां पहुंचा था.