अग्रिम मिलेगा मिड डे मील का खाद्यान्न

– मिड डे मील में एडवांस पैसा लेने की योजना टली- राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से किया था आग्रहसंवाददाता, मुजफ्फरपुरमिड डे मील खाद्यान्न की राशि भुगतान में विलंब होने को लेकर एफसीआइ ने सरकार को पत्र लिखा था. इसमें मिड डे मील के खाद्यान्न उठाव के लिए अग्रिम राशि भुगतान की बात कही थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 12:04 AM

– मिड डे मील में एडवांस पैसा लेने की योजना टली- राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से किया था आग्रहसंवाददाता, मुजफ्फरपुरमिड डे मील खाद्यान्न की राशि भुगतान में विलंब होने को लेकर एफसीआइ ने सरकार को पत्र लिखा था. इसमें मिड डे मील के खाद्यान्न उठाव के लिए अग्रिम राशि भुगतान की बात कही थी. इस पर राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर पूर्व की भांति अग्रिम खाद्यान्न उठाव व्यवस्था को चालू रहने देने का अनुरोध किया था. केंद्र सरकार ने राज्य सरकार की बात पर सहमति जारी कर दी. इस संबंध में फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में एफसीआइ को सरकार का पत्र मिला कि मिड डे मील का खाद्यान्न उठाव पूर्व भांति अग्रिम रहेगा. मिड डे मील खाद्यान्न का 3.44 करोड़ का बकायामुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी व शिवहर जिले में एफसीआइ का मिड डे मील के खाद्यान्न का 3.44 करोड़ बकाया है. इसमें मुजफ्फरपुर में 24,704 क्विंटल अनाज का 1.45 करोड़, सीतामढ़ी में 27,500 क्विंटल अनाज का 1.61 करोड़ तथा शिवहर जिले में 6500 क्विंटल अनाज का करीब 38 लाख रुपये बकाया है. भुगतान के लिए तीनों जिलों के मिड डे मील प्रभारियों को पत्र लिखा गया है.

Next Article

Exit mobile version