मुजफ्फरपुर : मामा जी ड्राइक्लिनर्स के संचालक व काजी महम्मदपुर थाना क्षेत्र के आमगोला निवासी विजय कुमार रमण की ओर से दायर मामले में सुनवाई करते हुए जिला उपभोक्ता फोरम ने एस्सेल के कॉमर्शियल हेड व एक्सक्यूटिव इंजीनियर को गिरफ्तार कर फोरम में उपस्थित करने का आदेश दिया है.
जिला उपभोक्ता फोरम ने 15 अप्रैल को मामले की सुनवाई करते हुए आवेदक के प्रतिष्ठान में 48 घंटे में कनेक्शन लगाने का आदेश दिया था, लेकिन आरोपित ने आदेश के बावजूद कनेक्शन नहीं दिया. जिसके बाद न्यायालय ने गिरफ्तार कर फोरम में पेश करने का आदेश दिया है. बताया जाता है कि आरोपित ने न्यायालय को आधिवक्ता के माध्यम से बताया था कि माड़ीपुर स्थित मामा जी ड्राईक्लिनर्स के नाम पर पूर्व से चालीस हजार का बकाया है. इस बिना पर उन्हें कनेक्शन नहीं दिया जा सकता है.
जिस पर न्यायालय ने कहा कि जब कनेक्शन नहीं देना था तो कनेक्शन के नाम पर पैसा लेकर रसीद क्यूं काटा. जानकारी हो कि, आमगोला निवासी विजय कुमार रमण ने जिला उपभोक्ता फोरम में जिसमें एस्सेल कमर्शियल हेड व एक्सक्यूटिव इंजीनियर के विरूद्ध मामला दर्ज कराते हुए पच्चस हजार का दवा पेश किया था.